कॉमेडी फिल्‍म में काम कर खुश है कंगना


कॉमेडी फिल्‍म में काम कर खुश है कंगना बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानाउत आगामी हास्य प्रधान फिल्म 'नो प्रॉब्लम' में नजर आएंगी. फिल्म का निर्माण अभिनेता अनिल कपूर कर रहे हैं. कंगना ने कहा, "फिल्म के लिए मैं अनिल कपूर का शुक्रिया अदा करती हूं. केवल उन्होंने ही समझा कि मैं हास्य प्रधान फिल्म भी कर सकती हूं."


फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं. कंगना के अलावा फिल्म में अभिनेत्री सुष्मिता सेन भी नजर आएंगी. कंगना ने कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने काफी मस्ती की. उन्होंने कहा, "सेट पर हम एक-दूसरे को खूब चुटकुला सुनाया करते थे. खासकर सुष्मिता के साथ मेरी दोस्ती और मजबूत हो गई है."

कंगना ने कहा कि हास्य प्रधान फिल्म में अभिनय करने से वह काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले लोग समझते थे कि वह केवल गंभीर भूमिकाएं ही कर सकती हैं.


Disclaimer :
Site Content,photos , videos and Links are used from the Internet & its Resources. No Post is developed or created by the site owners.All credits goes to the actual uploader of the files ..We have copied links from other websites. Blog owners hold no responsibility for any illegal usage of the content . If you wish to contact , email us limitation7@gmail.com
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...